कोरबा (ग्रामीण भारत न्यूज )जिला प्रतिनिधि-कोरबा पुलिस अधिक्षक महोदय को दिये गये आवेदन में SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाये हैं।आवेदिका का आरोप है कि दीनदयाल गुप्ता ने उनसे नौकरी लगाने के नाम से 5 लाख मे सौदा कर 2 लाख रुपये एडवांस मे लेकर नौकरी लगाने का झांसा दिया गया बाकि 3 लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात किया था ,और छ: माह के भितर नौकरी लगाने का भरोषा दिया था ।जब वह नौकरी नही लगा सके तो उन्हे धमकाने और परेशान करने लगे और जो दो लाख रुपये दिये हैं उसकी मांग करने पर अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया मना करने पर धमकाने लगा पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय कोरबा मे लिखित शिकायत पेश कर SECL कर्मी दीनदयाल गुप्ता पर कार्यवाही की मांग की है।
आरोपों के बिंदु:– नौकरी लगाने का झांसा:दीनदयाल गुप्ता ने आवेदिका से 2 लाख रुपये लेकर SECL में नौकरी लगाने का वादा किया।
-पैसा वापस मांगने पर धमकी:जब आवेदिका ने अपना पैसा वापस मांगा तो दीनदयाल गुप्ता ने धमकाया और शारीरिक एवं मानसिक रुप से परेशान किया ।
– गलत ब्यवहार और जबरजस्ती:
दीनदयाल गुप्ता ने आवेदिका के साथ गलत ब्यवहार किया अपने घर बुला कर जबरजस्ती करने की कोशिश की हाथ पकड़ा।
~कार्यवाही की मांग:-आवेदिका पीड़ित आदिवासी महिला ने पुलिस अधिक्षक महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मामले मे निष्पक्ष जांच करें और उन्हे न्याय दिलायें।उन्होने अखबार और न्यूज पोर्टल के माध्यम से दीनदयाल गुप्ता के फर्जी नौकरी के बारे में जानकारी मिलने का भी उल्लेख किया है,जिसमे लिखा है कि ,किसी ब्यक्ती को अपनी नौकरी बचाने के लिये दिया है।खुद फर्जी नौकरी कर रहा है और मेरे से भी नौकरी लगाने के नाम पर अवैध उगाही किया है,पीडित आदिवासी महिला ने पुलिस अधिक्षक कार्यलय कोरबा मे लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग की है , दीनदयाल गुप्ता SECL कर्मी अपने पद का दुरुपयोग किया है सरकारी कर्मचारी होकर नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसुली कर रहा है,अभी एक मामला प्रकाश मे आया है और भी इस प्रकार के नौकरी लगाने और अवैध वसुली की का मामला सामने आने वाला है पता नही कितने लोगों को इस प्रकार से अपने जाल मे फंसाकर एस ई सी एल मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया होगा ।ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा फिलहाल आदिवासी महिला ने लिखित मे अपना शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।